backlink kya hai और kaise banaye आप सभी जानते है कि किसी पोस्ट को रैंक करने के लिये सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है SEO का होना और SEO का सबसे ज्यादा ज़रूरी हिस्सा होता है बैकलिंक जिसकी मदद से नया ब्लोग भी गूगल मे रैंक करने लगता है किसी ब्लोग रैंक के लिये बैकलिंक ज़रूरी हिस्सा है. इस के बारे मे ज्यादतर नये ब्लोग्गर को नही पता होता है लेकिन बैकलिंक इतना जरूरी है कि इस को जानना और बनाना अति अबशयक है
कियो की backlink is bone of website. तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेगे कि बैकलिंक क्या है aur कैसे बनाए इन हिंदी और साथ हि साथ जनेगे कि types of backlink .बैकलिंक कितने तरहा कि होती है और उन का उपयोग कैसे होता है. चलिये जानते है what is a backlink
backlink kya hai – what is backlink
what is backlink in seo और backlink Kaise Banaye जैसा कि नाम से हि अनुमान लगाया जा सकता है कि बैकलिंक एक ऐसा लिंक है जब एक वेब पेज़ का लिंक दूसरे वेब पेज़ से लिंक किया जाता है तो यह तक्नीक बैकलिंक कहलाती है. साधारण तौर पर बात करु तो मै कह सकता हु एक अच्छी और बढ़िया जिस पर बहूत सारा ट्रैफिक आता है.
और उस वेबसाइट का DA aur PA दोनो अच्छे हो और आपका वेब का लिंक उस बेब पेज़ पर दिया होगा तो उस पेज़ पर आने बाले visitors उस लिंक के मध्यम से आपके पेज़ / website पर आ सकते है और आपके site पर traffic उस पेज़ से आना शुरु हो जयेगा और अपके वेबसाइट रैंकिंग मे भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और आपकी website search engine मे रैंक करने लगेगी. इस पूरी प्रक्रिया मे बैकलिंक बनाना बहूत ज़रूरी है यही बैकलिंक का उपयोग है
अब हम जान गये कि अखिर Backlink Kya Hota Hai और Kaise Banayi Jaati Hai. लेकिन यह भी जानना भी बहूत ज़रूरी है कि बैकलिंक कितने प्रकार कि होती है.
Types of Backlinks in hindi
अब हम बात करते हैं कि Backlinks कितने प्रकार के होती हैं और इन सभी प्रकार के Backlinks का काम किया होता है. और कहा इस्तेमाल करा जाता है और बैकलिंक कैसे चेक करे तो उस के लिये backlink checker टूल का उप्योग किया जाता है . free backlink checker टूल के लिए आप neilpatel के free backlink checker पर जाकर चेक कर सकते है
Backlinks के दो प्रकार होते है
1.DoFollow Backlink
2.NoFollow Backlink.
दोनों का काम अलग-अलग होता है. इन दोनों Backlinks के बारे में आइए जानते हैं
1. DoFollow Backlink
Link Juice के नाम से भी इसे जाना जाता है. एक ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पर जाने कि प्रक्रिया एक Link के द्वारा होती है जिसे हम Backlink कहते हैं जिससे हमारे website पर traffic आता है और एक अछी वेबसाइट से लिंक होकर जब हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और हमारी रैंकिंग मे सुधार होता है तो इस तरहा का बैकलिंक DoFollow Backlink केहलाता है.
Dofollow Backlink आपके ब्लॉग को बहुत जल्दी Google में rank करता है. Dofollow बैकलिंक से आपके ब्लॉग की Ranking और SEO में बहूत हि सुधार होता है इसलिए आपको ज्यादातर अपने ब्लॉग के लिए Dofollow Backlink ही बनाना है. जिससे आपका ब्लोग गूगल मे जल्दी रैंक कर सके साथ हि साथ आपके ब्लोग का DA और PA मे भी बढ़ोतरी होती है.इसलिये इस को Link Juice के नाम से भी इसे जाना जाता है
2. No Follow Backlink
No follow Backlink से आपके ब्लॉग पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है और ना ही आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है यह रैंकिंग मे बिल्कुल भी काम नही आती है.इसलिये आपको इस तरहा के बैकलिंक से बचना चहिये
लो-quality sites जैसे की कसिनो, gambling या फिर पोर्नसाइट मे इस का इसतेमाल किया जाता है .
अब आप दोनो तरहा के बैकलिंक का उपयोग समझ गये हुंगे कि दोनो के किया काम है अब सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ कि बैकलिंक कैसे बनाये .हमआपको बिल्कुल ही आसान तरीके बतायेंगे जिस के द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए Backlink बना सकते है.तो आइए जानते हैं कि हम बैकलिंक कैसे बनाये.
Backlink Kaise Banaye. – बैकलिंक कैसे बनाये
Backlink कैसे बनाये इस बारे मे लोग बहूत हि ज्यादा उलझन मे रेहते है. बैकलिंक बनाने कि कोई सीमा नही होती है आप चाहे तो कितने भी बैकलिंक बना सकते है. मगर आप को अपने रैंकिंग के लिये सिर्फ Dofollow Backlink हि बनाना है बैकलिंक बनाने के लिये आप इन points को फोलो कर सकते है और अपने ब्लोग के लिये Do follow Backlink बना सकते है.
1. Guest blogging करना.
यह बैकलिंक बनाने के लिये सबसे ज्यादा मश्हूर और बढ़िया है Guest posting कि popularity बहूत बड़ गयी है. guest post का मतलब है कि आप अपने ब्लोग के niche से related blog या वेब पर जा कर अपना guest post submit के लिये आबेदन करे जिसमे आप को अपने ब्लोग या पोस्ट का लिंक देना होता है. याद रहे कि आप किसी पोपुलर ब्लोग पर हि guest post करे जिससे आप को अच्छा और High Quality Backlink मिलता है.
साथ हि साथ उस Popular Blog पर आने बाला ट्रैफिक आपके द्वारा Guest Post में दिए गए लिंक से आपके ब्लॉग पर भी आते है. जिससे Blog की Ranking तेजी से बढ़ती है.और धीरे धीरे आप के ब्लोग कि पहिचान भी बड़ जयेगी
2. comment करना
आप कमेंट करना शुरु कर दे लेकिन कमेंट अपने ब्लोग के niche से related दूसरे popular blogs पर हि करे और साथ हि साथ जब कमेंट करे तो अपने ब्लोग का लिंक ज़रूर दे जिससे उस ब्लोग पर आपका कमेंट read कर के उस लिंक के माध्यम से आपके blog पर ज्यादा ट्रैफिक आना शुरु हो जयेंगा और साथ हि साथ आपके site का रैंक मे भी effect होगा
3. social platform create.
दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा मध्यम है अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक लेने का साथ ही साथ आप इसके जरिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं. सबसे ज़रूरी है कि अपने ब्लोग का प्रचार करना आप अपने ब्लोग को
social platform पर ले आये शुरु मे ज्यादतर ट्रैफिक यहा से हि आता है और आप के ब्लोग का promotion भी होता है.साथ हि साथ कुछ ऐसे भी social platform है जहा Profile Build up करनी होती है और अपने ब्लॉग के Post URL को ADD करना होता है. जैसे- Quora
जिससे कि आपको high quality Backlinks भी मिलेगा और आपके ब्लॉग पर Share किए हुए Post URL से ट्रैफिक भी आएगा
conclusion
आशा करता हु कि आपके लिये यह पोस्ट लाभदायक साबित हुयी होगी और आशा करता हु कि आप इस पोस्ट के माध्यम से अब जान गये हुंगे कि backlink kya hai और backlink kaise banaye – backlink for seo साथ हि साथ Backlinks कितने प्रकार के होती हैं भी जान गये हुंगे आप मुझे comment कर के बता सकते है कि यह पोस्ट आप के लिये कितनी लाभदायक साबित हुयी और यह पोस्ट आप को कैसी लगी
3 thoughts on “Backlink Kya Hai aur Kaise Banaye in Hindi”