हैलो दोस्तों digitalraz.com में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे brute force attack kya hai सबसे पेहले आप को बताता चालू कि यह cyber crime होता है यह सबसे सरल तरीका है किसी भी website, server, email या wi-fi database को एक्सेस करने के लिए. इससे किसी भी प्रोग्राम को एक्सेस किया जा सकता है. इसके द्वारा आप Facebook, Instagram, twitter, जैसी social sites और किसी भी login site का password rest किया जा सकता है. यह एक बहूत पुरानी hacking trick है. किसी भी तरहा की हैकिंग से बचने लिये सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है कि आप अपना strong password ही रखे. इसलिये यह जानना बहूत ज़रूरी है कि brute force attack से कैसे बचे. hacking attack मे simple password को hacker आसानी से password hack कर लेता है. इसे dictionary attack भी कहा जाता है
brute force attack kya hai
इसमे आपके account पर बहूत सारे password को try किया जाता है यह बहूत सारे password एक फाइल मे सेब होते है इस फाइल मे बहूत तरहा के बहूत सारे password होते है यानि कि यह एक password manager फाइल होती है special character password, numeric password, special character password बहूत सारे password एक हि फाइल मे होते है. यह सारे एक एक करके try होते है और password rest करने कि कोशिश कि जाती है. आपका password अगर कमज़ोर है तो आसानी से password rest हो जयेगा और आपका account hack हो जयेगा
इस को brute force cracking भी कहा जाता है
simple password example – 11224455,01616327,999999
example of Strong password : S123@#45. fefr48@#
brute force attack को कैसे रोके
passwords का उपयोग तो बहूत हि ज़रूरी है हर चीज़ के लिये अब passwords कि ज़रूरत होती है password for Aadhaar card , password of my google account, पासवर्ड का उपयोग तो हर जगह किया जाता है , for password for gmail आदि जगह पासवर्ड का उपयोग होता है अपको अपना पासवर्ड secure रखने के लिये इन बातो का ध्यान रखना चहिये
1. strong password
सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि अपने accountके password मे अंको के साथ शब्दो का भी इस्तेमाल करे जिससे आपका password एक मजबूत password बन जाये जिसे आसानी से हैक नही किया जा सके.
2. long password
आपका password लम्बा होना चहीये लग्भग 8 से 12 तक का जिससे आपका password मजबूत हो जाता है
3.login attemp
इसके उपयोग से आप कि site secure रहती है login attempt संख्या को फिक्स करना चहीये ताकी कोई ज्यादा बार login attempt ना करे और आपकी site सेफ रहे
4. use of captcha
CAPTCHA की फुल फोर्म Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart है इस के उपयोग से आपकी website secure रहती है कियो की captcha को केबल इंसान हि read कर पाता है ना की robot अपनी site Safety के लिये आप captcha use कर सकते है.
इन सब तरिको को अपना कर आप अपने account को secure कर सकते है. और आप हैकिंग से बच सकते है.
अगर आप एक ब्लोग user है और आप WordPress चलाते है तो आप को अपना WordPress security का खास ध्यान रखना चहिये WordPress hacking का शिकार होता रेहता है
WordPress KO brute force attack से बचाने के तरिके
1. Use Jetpack plugin
Jetpack plugin मे hacking attacks के बचाओ के लिये Protect feature होता है जो आपके WordPress security को maintain करता है
Protect feature ko enable के लिये आप jet pack के settings मे जाये और protect feature पर Activate par click kare
2. Use Cloud flare Free C.D.N
Cloud flare C.D.N आपकी website पर Spam visitors को रोकती है hacking attack से site सेफ रेहती है C.D.N service से site ki speed ko optimize भी की जा सकती है
3. use strong password.
यह तो बहूत ज़रूरी है कि आपका password strong हो और लम्बा होना चाहिये जिससे आपका account secure रहे और आसानी से आपका password rest नही किया जा सके
conclusion
आशा करता हु कि आपके लिये यह पोस्ट लाभदायक साबित हुयी होगी और आशा करता हु कि आप इस पोस्ट के माध्यम से सीख गये हुगे की brute force attack किया होता है और यह कैसे काम करता है आप इस से बचने के तरिके भी जान गये हुंगे आप मुझे comment कर के बता सकते है कि यह पोस्ट आप के लिये कितनी लाभदायक साबित हुयी और यह पोस्ट आप को कैसी लगी
1 thought on “brute force attack kya hai ? brute force attack से कैसे बचे”